गांधी चौराहा मंदसौर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन
मन्दसौर। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव पर अनर्गल टिप्पणी करने से आक्रोशित एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के निर्देशानुसार छात्र नेता दुर्गाशंकर धाकड़ के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंका। दुर्गा ने बताया कि भाजपा ने हमेशा दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान किया है। बाबासाहब का अपमान देश के हर वर्ग हर समाज के व्यक्ति का अपमान है। हम सभी की भावनाये आहत हुई है अमित शाह को पूरे देश से माफी माँगनी चाहिए। अमित शाह को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए।
इस अवसर पर हरीश पाटीदार, सोनिया जैन, यश श्रीवास्तव, युवराज सिंह सिसोदिया, रोहित मालवीय, मयंक पंवार, पवन गहलोत, कृष्णपाल सिंह पंवार, अजय व्यास, अक्षय सेठिया, सम्यक जैन और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।