चांदनी चौक में सराफाकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 नाबालिग गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी

रतलाम। सराफा दुकान पर कार्य करने वाले योगेश राठौर को आजाद चौक पार्किंग में दो नाबालिक ने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इसके बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिकों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थाना माणकचौक पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 148/25 धारा 109, 296,3(5) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

3 घंटे में पुलिस की पकड़ में आ गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी माणकचौक उप निरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर घटना के 03 घंटे के भीतर ही दोनों अज्ञात आरोपियों की तलाशी की गई। घटना में संलिप्त दोनों नाबालिक आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों विधि विरुद्ध बालक उम्र 16 और 17 वर्ष है।

पूछताछ में दोनों नाबालिक आरोपियों ने बताया कि घटना में घायल योगेश राठौर की घटना के दिन दोपहर 2 बजे दोनों नाबालिक आरोपियों से कहासुनी हुई थी। शुक्रवार दोपहर आजाद चौक में बनी पार्किंग स्थल पर एक नाबालिग को दोनों नाबालिक आरोपी धमका रहे थे। इस दौरान योगेश वहां पर टॉयलेट के लिए गया था। नाबालिग को धमकाते देख योगेश ने दोनों लड़कों को टोका था। इसके बाद वह वहां से निकल गया था। रात को दुकान से काम खत्म कर आजाद चौक में बाइक लेने गया। तब वहां पहले से मौजूद दोपहर वाले लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
नाबालिकों को पकड़ने में उप निरीक्षक अनुराग यादव (थाना प्रभारी माणकचौक), सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ राठौर, प्रधान आरक्षक नारायण जादौन, दिलीप रावत, आर राजेंद्र, आरक्षकनितिन, आरक्षक अविनाश की सराहनीय भूमिका रही।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!