मन्दसौर। शहर के निजी स्कूल लोकमान्य तिलक हायर सेकेंडरी मंदसौर के छात्र राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा रहे है। ऐसे ही स्कूल के होनहार छात्र कार्तिक राठौर ने अण्डर-14 बालक वर्ग की राष्ट्रीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर मंदसौर नगर सहित स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है।
स्कूल के प्राचार्य दिशांत डांगी ने बताया कि कार्तिक पिता राजेश राठौर का चयन सिहोर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गोरखपुर (उ.प्र.) में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय बालक कुश्ती प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ। जहां कार्तिक राठौर ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
कार्तिक राठौर की इस सफलता पर विद्यालय संचालक हिम्मत डांगी सहित विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।