रतलाम। कोर्ट परिसर में बेतरतीब वाहन खड़े रहने से वहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में दिनभर में सैकड़ों लोग आते हैं। ज्यादातर लोग वकीलों के चैंबर के बाहर ही वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे में जैसे ही कोई फोर व्हीलर वाहन आता है तो जाम की स्थिति बन जाती है।
दीपक सोनी ने बतया कोर्ट परिसर में नगरपालिका, सीएसपी कार्यालय, कोर्ट आदि संचालित होते हैं। ऐसे में यहां रोज लोगों की आवाजाही रहती है। कोई तारीख पेशी पर आता है तो कोई वकीलों से परामर्श के लिए तो कोई नगरपालिका संबंधी काम से। कई बार तो लोग बाहन खड़े करके कहीं ओर ही चले जाते हैं।
दीपक सोनी ने बताया कोर्ट परिसर में नगरपालिका, सीएसपी कार्यालय, कोर्ट आदि संचालित होते हैं। ऐसे में यहां रोज लोगों की आवाजाही रहती है। कोई तारीख पेशी पर आता है तो कोई वकीलों से परामर्श के लिए तो कोई नगरपालिका संबंधी काम से कई बार तो लोग बाहन खड़े करके कहीं ओर ही चले जाते हैं। इसके कारण भी दिनभर यही स्थिति बनी रहती है। पूर्व में यहां एसडीएम कार्यालय संचालित होता था, जब वह फोरलेन पर शिफ्ट हुआ तो लगा कि अब व्यवस्था सुधरेगी लेकिन वहानों को ठीक से पार्किंग नहीं होने से रास्ता जाम हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से पार्किंग व्यवस्था सुधारने की मांग की।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।