मन्दसौर विधायक विपिन जैन ने जिला चिकित्सालय में विधायक सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। आम आदमी की सेवा के प्रकल्प को जारी रखते हुए आज जिला चिकित्सालय में विधायक सेवा केंद्र का शुभारंभ मंदसौर विधायक विपिन जैन ने किया । इस सुविधा केंद्र के शुभारंभ हो जाने से दूर दराज से आने वाले मरीजों के साथ परिजनों को कंबल,गादी,तकिया व चटाई निशुल्क उपलब्ध हो सकेगी।
इस शुभारंभ अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में पूरे जिले व आस पास से मरीजो के साथ परिजन दूर दराज से इलाज के लिए आते है और आने वाले अटेंडर को भरी ठंड में किराए के बिस्तर शुल्क दे कर लाने पढ़ते है और जमीन पर सोना पड़ता था। इसलिए अब विधायक सेवा केंद्र शुरू होने से मरीज के साथ आने वाले परिजनों को निशुल्क कंबल, तकिया, गादी,चटाई आदि निशुल्क उपलब्ध हो सकेगी ।
विधायक श्री जैन ने आगे कहा कि इस समस्या के बारे में काफी समय से लोगों से व मीडिया में छपी खबरों के माध्यम से जानकारी मिल रही थी । अब इस सेवा केंद्र के जिला चिकित्सालय में खुल जाने पर अब मरीजों व साथ आने वाले परिजन को इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा । यह व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क है । ऐसा ही सेवा का प्रकल्प आगे भी जारी रहेगा ।
इस शुभारंभ अवसर पर मंदसौर सिविल सर्जन डॉक्टर डी.के. शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सोमिल नाहटा, जिला कांग्रेस पदाधिकारी में लक्ष्मण मेघनानी,राजनारायण लाड़, जिला चिकित्सालय विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा, शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि राजेश फरक्या, सुभाष जैन, नितेश सतीदासानी, रवि विनायका, सौरभ भंडारी,अरिहंत भंडारी,सौरभ बाकलीवाल,संजय जेन, नरेंद्र विश्वकर्मा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!