युवा प्रेस क्लब का मकर संक्राति उत्सव संपन्न, लगाएं गिल्ली डंडे में बड़े-बड़े शॉट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। 15 जनवरी बुधवार को युवा प्रेस क्लब का मकर संक्राति उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित थे। श्री राठौर का स्वागत युवा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चरण राजपाल, सचिव चित्रेश सोनी, उपाध्यक्ष अशोक परमार, कोषाध्यक्ष ललित भाटी और सह- सचिव विजयेन्द्र फांफरिया ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री राठौर के साथ गिल्ली डंडे और पतंगबाजी का आंनद लिया सभी ने गिल्ली डंडे में बड़े-बड़े शॉट लगायें। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने डांस कर खुशनुमा माहौल में मकर संक्राति पर्व को मनाया। खेल के बाद सभी साथियों ने सहभोज का आनंद लिया जिसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी टीआई पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि हमें अपने परंपरागत पर्वो का ऐसे ही मानना चाहिए आज के मोबाईल युुग में हम ये सब भुलते जा रहे है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए पतंगबाजी, गिल्ली डंडे हमारे पारंपरिक खेल भी है और पर्व के तौर पर भी इनका महत्व है, इसलिए हमे हमारे तीज त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, युवा प्रेस क्लब के भी सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई जिन्होने इतना अच्छा आयोजन आयोजित किया।
इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वाहिद रईस, प्रकाश सिसौदिया, शाहिद चौधरी, युवा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष महावीर जैन, लोकेश पालीवाल, विकास तिवारी, सचिन जैन, ललित पटेल, किशोर ग्वाला, विपिन चौहान गोलू, गौरव जोशी, निलेश त्रिवेदी, जितेश जैन, प्रदीप कारपेंटर, अभिषेक अरोरा, कमलेश गडिया, देवेन्द्र मोर्य, विकास सुराणा, हेमंत धनोतिया, राजेश पाठक, पवन उपाध्याय, ओम कुमावत, संदीप कुमावत, दशरथ गरासिया, जितेन्द्र देवडा, प्रीत शर्मा, संजय भाटी, ललित शंकर धाकड़, दुर्गेश शर्मा, रूपेश सोलंकी, आशीष भारद्वाज, कमलेश मोदी, धर्मेन्द सिंह रानेरा, शुभम चौहान, पंकज मोदी, अरविन्द जोशी, दिग्विजय पंवार, मंगलेश सूर्यवंशी, सईम पठान, राजपाल परिहार, शाहिद पठान, विवेक शर्मा, योगेश पोरवाल, रोहित सोलंकी आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!