नापाखेड़ा चौपाटी से अवैध अतिक्रमण हटाया, राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टकरावद (पंकज जैन): मंगलवार सुबह नापाखेड़ा चौपाटी पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) रविंद्र परमार के मार्गदर्शन में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई। तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, नायब तहसीलदार राहुल डाबर और नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से चौपाटी पर अतिक्रमण हटाया।

नापाखेड़ा चौपाटी पर लंबे समय से जनता द्वारा सार्वजनिक शौचालय की मांग की जा रही थी, लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं ने निर्माण कार्य में बाधा डाली। हाल ही में काचरिया चौपाटी पर सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने वहां अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ काचरिया, सिंदपन और मुंदडी में स्पीड ब्रेकर लगवाए थे। नापाखेड़ा चौपाटी के दुकानदारों को एसडीएम रविंद्र परमार ने 5 दिन पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर मंगलवार को राजस्व और पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में पटवारी दल, पुलिस बल, चौकीदारों की टीम और जनपद पंचायत के इंजीनियर भी मौजूद थे। कार्रवाई के बाद चौपाटी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर जनता की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाया गया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!