टकरावद (पंकज जैन)। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के बिल्लोद के समीप गाँव खेड़ा में सुबह करीब 7 बजे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिस को तस्करों की सूचना मिली थी, जिसके बाद नाहरगढ़ थाने के तीन जवान पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फॉर्च्यूनर का पीछा कर रहे थे।
हिंगोरिया बड़ा से बिल्लोद की ओर आते समय खेड़ा के पास फॉर्च्यूनर चालक ने अचानक गाड़ी रिवर्स कर पल्सर को टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी गिर गए। इसके बाद पुलिस ने फॉर्च्यूनर की ओर तीन राउंड फायर किए। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे।

बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर पहले बिल्लोद गाँव की ओर गई, फिर वापस लौटकर बिल्लोद से नापाखेड़ा की ओर भाग निकली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








