मध्यप्रदेश में नर्सिंग के बाद अब पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर संकट, बिना जांच और नियमों का पालन किए मान्यताएं जारी करने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । योगेश पोरवाल
भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के बाद अब पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता भी सवालों के घेरे में है। हाईकोर्ट में नर्सिंग मामले से जुड़ी एक याचिका में नए आवेदन के जरिए पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता को चुनौती दी गई है। आवेदन में दावा किया गया है कि प्रदेश में कई पैरामेडिकल कॉलेजों को नियमों को दरकिनार कर मान्यता दी गई, जो एक बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा है।

हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की ओर से दायर आवेदन में पैरामेडिकल कॉलेजों की अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की युगलपीठ शुक्रवार को यानी आज इस पर सुनवाई करेगी।

नर्सिंग कॉलेजों में पहले ही सामने आया फर्जीवाड़ा
विशाल बघेल ने नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े के खिलाफ पहले भी याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने जांच की। पहली जांच में 74 नर्सिंग कॉलेजों में कमियां पाई गईं, जबकि दूसरी जांच में 129 कॉलेजों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। अब पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर उठे सवालों ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

क्या है मामला
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि पैरामेडिकल कॉलेजों को बिना उचित जांच और नियमों का पालन किए मान्यता दी गई। यह फर्जीवाड़ा नर्सिंग कॉलेजों की तर्ज पर बड़े पैमाने पर हो सकता है। इस मामले की सुनवाई और जांच के नतीजे प्रदेश के मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकते हैं।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!