मंदसौर के बाद नीमच जिला प्रशासन की खनन माफियों पर कार्रवाई : चंबल में रेत का अवैध उत्खनन करते चार फाईटर एवं पांच नाव जप्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

✍️टकरावद (पंकज जैन)
नीमच। नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के चंबल नदी गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्रवाई हेतु बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा पवन बारिया, तहसीलदार मनासा मुकेश निगम, सहा.खनि अधिकारी गजेन्द्रसिंह डावर, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, चौकीदारो एवं खनि सर्वेयर सुनिल जाधव के साथ संयुक्त रूप से ग्राम खानखेड़ी तहसील मनासा में छापामार कार्यवाही की गई। एक टीम आंत्रीमाता मंदिर के पास से स्टीमर से रवाना हुई तथा दूसरी टीम ग्राम खानखेड़ी जलमार्ग से रवाना हुई।
ग्राम खानखेड़ी के पास गांधीसागर डेम के बेकवाटर में रेत का उत्खनन कर रहे फाईटर एवं नाव मौके से भागने लगी तथा दोनो टीम वहां पहुँची और मौके से खाईयों के बीच पानी में छुपाकर रखे गये अन्य फाईटर एवं नावों को खीचकर पानी के किनारे लाया गया। इनमें से कुछ फाईटर एवं नावो को जो कि छोटे जहाज के आकार की थी उनको खींचना संभव नही होने के कारण उन्हें विनिष्ट कर वही डुबो दिया गया तथा शेष 02 फाईटर एवं 02 नावों को किनारे लगाकर उनको विनिष्ट कर डूबोने की कार्यवाही की गई है। यह जानकारी जिला खनिज अधिकारी आरीफ खान ने दी है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!