वकील से अभद्रता करने वाले आरक्षक पर कार्रवाई के लिए दिया एसपी के नाम ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। सीतामऊ में पुलिस और वकीलों के बीच टकराव गहराता जा रहा है। अधिवक्ता श्यामदास बैरागी के साथ पुलिस आरक्षक अमित व्यास द्वारा अभद्रता के मामले ने जोर पकड़ लिया है। घटना के विरोध में सीतामऊ अभिभाषक संघ के सदस्यों ने थाना प्रभारी मोहन मालवीय को पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नाम ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दे 23 नवंबर को अधिवक्ता श्यामदास बैरागी के एक पक्षकार पर दबाव डालकर किसी अन्य वकील के पास भेजने की कोशिश का आरोप आरक्षक अमित व्यास पर लगा। इस पर श्याम दास बैरागी ने जब आरक्षक से बातचीत की, तो कथित रूप से अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। इससे वकीलों में आक्रोश पनप गया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम नारायण जोशी ने बताया कि सीतामऊ थाने के कुछ पुलिसकर्मी अवैध लाभ अर्जित करने के लिए नागरिकों पर दबाव बनाकर उन्हें विशेष वकील के पास भेजते हैं। यह अनुचित है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
वकीलों ने एसपी के नाम टीआई को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आरक्षक अमित व्यास को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। अभिभाषकों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
वकीलों ने एकजुट होकर थाना परिसर में नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों को निर्देशित करने की भी मांग की ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
संघ ने साफ किया कि अगर उनकी मांगों को नही माना गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!