मन्दसौर। विगत दिनों भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 में मंदसौर की एंकर साक्षी कियावत ने टॉप-10 में स्थान हासिल कर मंदसौर का नाम रोशन किया गया है। साक्षी टॉप 10 प्रतिभाओं में 9वें स्थान पर रही। मध्यप्रदेश प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सुराना एवं सचिव प्रीतेश अग्रवाल ने साक्षी कियावत को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि साक्षी 20 साल की उम्र में अपनी एंकरिंग और सेवा के कार्य से अपने नगर व प्रदेश का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध कर रही है। इसी को लेकर समिति द्वारा उन्हें मध्यप्रदेश प्रतिभा सम्मान अवार्ड-2024 प्रदान किया गया है।
साक्षी ने एमआईटी कॉलेज से बीबीए उत्तीर्ण की है । वह अपने कार्य से प्राप्त होने वाली आय का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूरतमंदों की सेवा में लगा रही है। साक्षी के पिता रमणीक कियावत मंदसौर में व्यवसायी है तथा माता रत्ना कियावत गृहणी है।
साक्षी को अपनी प्रतिभा के कारण पूर्व में भी कई अवार्ड मिल चुके है तथा सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
साक्षी कियावत की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों व इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।