मल्हारगढ़ । विधानसभा मुख्यालय,अनुभाग मुख्यालय होने के बावजूद नगर में गांधीजी की प्रतिमा नही होना दुर्भाग्य पूर्ण है। मंगलवार को कांग्रेसजन तहसील कार्यालय पहुंचे व अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र परमार को गुलाब के फूल भेंट कर गांधीगिरी कर के कहा कि एक सप्ताह में नगर में जो स्थान चयनित है वहा गांधी जी की प्रतिमा लगाई जाय अन्यथा कांग्रेसजन बड़ा आंदोलन करेंगे।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,पार्षद द्वय विजेश मालेचा,दिलीप तिवारी,लियाकत मेव,अरविंद सोनी आदि ने बताया कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाए जाने संबंधी सारी प्रकिया कभी से पूर्ण होचुकी है लेकिन कई आंदोलनों के बाद भी आज तक प्रतिमा नही लगाई गई है। इससे धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है हमने आज अनुविभागीय अधिकारी को गुलाब के फूल भेंट कर गांधीगिरी की है लेकिन इसके बाद भी अगर प्रशासन ने इसे गम्भीरता से नही लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन व नगर परिषद के सीएमओ की रहेगी इसकी सूचना भी लिखित में देदी गई है।
तहसील कार्यालय गेट पर बैठकर की नारेबाजी
प्रतिमा नही लगाए जाने से आक्रोशित कांग्रेसजनो ने तहसील कार्यालय के गेट पर लगभग 1 घन्टे तक बैठकर प्रशासन के व नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर मुकेश निडर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव, तुलसीराम पाटीदार,बाबुखा मेवाती,अजित कुमठ,रामचन्द्र करुण सचिव किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव,अनिल मुलासिया,फारुख पठान,मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंगेरी,सेक्टर अध्यक्ष खुमान सिंह सोनगरा,राहुल अहीर,तुफेन खान आदि मौजूद थे।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।