अवैध शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, एक आरोपी सहित वाहन जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। जिले के बिलपांक थाना क्षैत्र पुलिस को अवैध शराब मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। रतलाम से बदनावर जाते हुए एक कंटेनर में अवैध शराब की 510 पेटी को पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध शराब के क्रय विक्रय तथा अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को बिलपांक पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक कंटेनर ट्रक जिसमें अवैध शराब भरी है जो रतलाम से बदनावर की तरफ जा रहा है। पुलिस ने सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर टीम को महु नीमच हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में लगाया। टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक NL 07 AA 3565 को रोककर चेक करने पर कंटेनर में बड़ी मात्रा में ( 510 पेटी) अवैध शराब से भरी हुई मिली।

अवैध शराब के परिवहन से संबंधित कागजात के बारे में ट्रक चालक सुनील कुमार पिता राजपाल जाट उम्र 28 साल निवासी सरल जिला भिवानी हरियाणा पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। जिस पर पुलिस ने विधिवत अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन को जब्त कर थाना बिलपांक पर प्रकरण क्रमांक 668/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दर्ज कर ट्रक चालक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से अवैध शराब कहा से कहा ले जाई जा रही थी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से लेकर अकोला महाराष्ट्र ले जाने की बात सामने आई है।

गिरफ्तार आरोपी
सुनील कुमार पिता राजपाल जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम सरल जिला भिवानी हरियाणा
जब्त मश्रुका
510 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 67 लाख 68 हजार रुपए, कंटेनर वाहन कीमती 55 लाख रुपए । कुल जप्त मशरूका 1,22,68,000 रुपए(कीमत लगभग 01 करोड़ 22 लाख 68 हजार रुपए)
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान, उपनिरी. मुकेश सस्तीया, राम सिंह ख़पेड़ , एएसआई अजय रावत, प्रधान आर.ईश्वरसिंह, आर.माखनसिंह, आर.अमित यादव, आर.हेमंत यादव, आर.संजय सोनी, प्रधान आर.अशोक मईड़ा, आर.राकेश प्रजापत, आर.रोहित रावत की सराहनीय भूमिका रही।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!