अजब एमपी का गजब थाना : जहां भाजपा से जुड़े लोग थाने में पत्रकारों के साथ मारपीट करते रहे और पुलिस देखते रही, पुलिस गाड़ी का हूटर बजाते रही और गुंडे गाड़ी में करते रहे तोड़फोड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियो की गुंडागर्दी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। भाजपा नेताओं पर सत्ता का नशा कुछ इस कदर चढ़ गया है कि वह अब पुलिस थाने में भी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और पुलिस के सामने ही मारपीट कर रहे हैं। इस पूरे मंजर को पुलिस भी खड़े-खड़े देख रही है। आम जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस जब थाने में ही मारपीट नहीं रोक सकती तो अन्य जगह क्या रोक पाएगी। इससे आम जनता में भी भय का वातावरण बना हुआ हैं।
मामला जिले के बड़ावदा का है। जहां नगर परिषद जिले के बड़ावदा में भाजपा नेता और उसके परिवार वालों ने थाने में खुलेआम गुंडागाड़ी का खेल खेला। यहां पत्रकारों और नगर परिषद अध्यक्ष के परिवारजनों के बीच थाने में पुलिस के साथ मारपीट हुई और इस मंजर को पुलिस रोक नहीं सकी। बड़ावदा नगर परिषद की अध्यक्ष ओर उसके पति के द्वारा थाने घुस कर पत्रकारों के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरी घटना बड़ावदा की है जहां पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें विधायक को आमंत्रित करने ओर नगर परिषद को नहीं बुलाने को लेकर नगर के बीच चौराहे पर प्रतिनिधि राजेंद्र कुमावत ओर पत्रकारों के बीच बहस और फिर विवाद हुआ था। जिसको लेकर पत्रकार थाने पहुंचे थे।
इसके बाद जब पत्रकार रविराज कुमावत अपने समर्थकों के साथ थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत और उनके पति राजेंद्र कुमावत अपने समर्थको के साथ थाने पहुंच गए और यहां भी हंगामा किया। इस दौरान दोनों पक्षों में थाने के अंदर जमकर लात घूसे चले। यहां तक की नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत भी थाने के अंदर हंगामा करते हुए दिखाई दे रही है जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान पुलिस भी मारपीट की घटना को देखती रही। विवाद की सूचना मिलने पर जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, सीएसपी दुर्गेश आर्मों भी रात में बड़ावदा पहुंचे।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरियादी की तरफ़ से प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!